ladki-ko-line-marne-ke-tarike.jpg |
Ladki Ko Line Marne Ke Tarike - Ladki Ko Line Marne Ke Tarika In Hindi |
Ladki Ko Line Kaise Mare
हर कोई Love Letter, फूल,Gift से ही सुरु करते है।
पर समय बीतने के साथ साथ ही ये Tricks फीकी पड़ जाती हैं।
Love जताने के लिए आप को नए Tricks की तलाश रहती है।
इस लेख में हम आपको Love जताने के कुछ अनोखे Tricks के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी भी पुराना नहीं होगा।
Ladki Ko Line Marne Ke Tarike | Ladki Ko Line Marne Ke Tarika |
अपने Partner के प्रति प्यार जताने के लिए यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप उसे I Love You बोलें तभी वह समझेगी की आपके दिल में उसके लिए कितना Love है।
अपनी बीवी, पार्टनर या Girlfriend के प्रति प्यार जताने के लिए आाप उसे Surprise दें।
अपने प्यार को Surprise देना अपने आप में एक कमाल की चीज होती है।
जब आप अपनी पत्नी या Partner को अपनी या उसकी पसंदीदा चीज गिफ्ट करेंगे तो इसके जरिए उसके प्रति आपका Love भी जाहिर होगा।
Love जताने का इससे नायाब Tricks और क्या हो सकता है।
Sorry बोलने की आदत डालकर जताएं Love।
कहा जाता है कि पति पत्नी या Girlfriend और Boyfriend के बीच लड़ाई होने से प्यार बढ़ता है।
लेकिन आजकल के Relationship में किसी बात को लेकर लड़ाई होने पर दोनों लोग लंबे समय तक एक दूसरे से बात नहीं करते हैंl
यदि आपके Girlfriend या पति से किसी बात को लेकर आपसे झगड़ा हो जाता है तो लंबे समय तक बातें करना बंद न करें।
यदि Girlfriend नहीं भी बात कर रहा है तो उसे प्यार से छेड़ें और तंग करें, लेकिन अंत में किसी तरह मना लें।
Ladki Ko Line Marne Ke Tarike | Ladki Ko Line Marne Ke Tarika Hindi Mein
Girlfriend के लिए शॉपिंग करके जताएं Love।
अपने Girlfriend के प्रति अपना प्यार जताने के लिए कुछ अलग और कुछ नया करें।
जब कभी Shopping पर जाएं, अपने पार्टनर को बिना बताए उसके पसंद के कपड़े जैसे शर्ट या जींस खरीदकर लाएं।
ज्यादातर Boys या लड़कियां अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का यह Tricks नहीं अपनाती हैं।
और Boys यह पहले ही सोच लेते हैं कि पता नहीं उनका कुछ खरीदा उनके Girlfriend को पसंद आयेगा या नहीं।
आपको ऐसी बातें सोचे बिना ही Girlfriend के पसंद की चीजें समय समय पर देना चाहिए।
ताकि आपके Love की गर्माहट Girlfriend तक पहुंचती रहे।
Girlfriend को बराबर महत्व देकर जताएं Love।
ज्यादातर Boys या पति किसी भी निर्णय में Girlfriend या पत्नी को शामिल नहीं करते हैं।
इसे Girl's अपने सम्मान में कमी मानती हैं।
इसलिए यदि आप अपनी पत्नी या Girlfriend के प्रति अपना Love जताने के लिए घर के किसी भी निर्णय में उसे जरूर शामिल करें।
उसकी भी राय जानें और फिर दोनों मिलकर Decision लें।
यदि आपको अपने Girlfriend की बात ज्यादा अच्छी लगी हो तो उसकी तारीफ करना न भूलें।
आपके दिल में अपने लिए यह Love देखकर वह खुद को Lucky Girl समझेगी।
In Conclusion
Ladki Ko Line Marne Ke Tarike | Ladki Ko Line Kaise Mare
यह Love ही है जिसकी वजह से आप अपने Girlfriend या ब्वॉयफ्रेंड को मनाने की कोशिश करेंगी।
यह था लड़की को लाइन मारने का तरीका जिसे लड़की का गुस्सा गायब हो जाएगा और वह आपको गले लगा लेगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon