Girlfriend Ko Impress Karne Ki Shayari - गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने की सायरी | gf Ko Impress Karne Ki Shayari Hindi

Girlfriend Ko Impress Karne Ki Shayari - गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने की सायरी | gf Ko Impress Karne Ki Shayari Hindi
girlfriend-ko-impress-karne-ki-shayari.jpg


Girlfriend Ko Impress Karne Ki Shayari - गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने की सायरी।


gf Ko Impress Karne Ki Shayari Hindi.


Girlfriend Ko Impress Karne Ki Shayari In Hindi | Girlfriend Ko Impress Karne Wali Shayari

♦ कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,

हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,

क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,

अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका..

 💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,

उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,

आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,

हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ,

लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है ,

मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत की,

तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,

हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,

जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,

पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी


Ladki Ko Impress Karne Ki Shayari


♦ तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,

तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ तुम हंसों तो खुशी मुझे होती है,

तुम रूठो तो आँखें मेरी रोती हैं,

तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,

महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी होती है.!!

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ हर साँस में उनकी याद होती है,

मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,

कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,

कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,

दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है,

तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत,

कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ आ जाओ तुम्हारी रूह में उतर जाऊं

साथ रहूं मैं तुम्हारे ना किसी को नज़र आऊं

चाह कर भी मुझे छू ना सके कोई

तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं।

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ न कभी बदले ये लम्हा,

न बदले ये ख्वाहिश हमारी,

हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,

जैसे तुम चाहत और मैं ज़िंदगी तुम्हारी…

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ परछाई आपकी हमारे दिल में है,

यादें आपकी हमारी आँखों में है,

कैसे भुलाये हम आपको,

प्यार आपका हमारी सांसों में है ।


Girlfriend Ko Impress Karne Ki Shayari | Girlfriend Ko Impress Karne Wali Shayari In Hindi

♦ क्यूं इक पल भी तुम बिन रहा नही जाता,

तुम्हारा एक दर्द भी मुझसे सहा नही जाता

क्यों इतना प्यार दिया तुमने,

की तुम बिन मुझसे जिया नही जाता..!

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ जिंदगी सुंदर पर जीना नही आता

हर चीज में नशा है पर पीना नही आता

सब मेरे बगैर जी सकते हैं।

बस मुझे ही तुम्हारे बिना जीना नही आता।

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,

मैं देखूं आइना और तू नजर आये,

तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,

और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ मत पूछो कैसे गुजरता है,

हर पल तेरे बिना…

कभी बात करने की हसरत,

कभी देखने की तमन्ना…!!

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ सपना है आँखों में मगर नीद कहीं और है!

दिल तो है जिस्म में मगर धड़कता कहीं और है!!

कैसे बयां करें हाल-ए-दिल

जी तो रहे हैं मगर जिंदगी कहीं और है।


Ladki Ko Impress Karne Ki Shayari Hindi


♦ हम तो तेरी एक झलक पाने को तरस जाते हैं

खुश किस्मत हैं वह लोग जो तुम्हें रोज देखते हैं..!

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं, अहमियत तेरी..

की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है, जिंदगी मेरी.

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ नजरों से दूर रहते हो और दिल पर कब्जा जमाए बैठे हो

मिलने तो कभी आते नही और ख्वाबों में समाए रहते हो!!

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,

मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले…

💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓

♦ जान से ज्यादा चाहते हैं आपको

हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको

अगर कोई कहे कि प्यार की हद होती है

तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।


In Conclusion


Girlfriend Ko Impress Karne Ki Shayari.


Ladki Ko Impress Karne Ki Shayari English.

Previous
Next Post »

Featured post

Ladki Se Baat Karne Ka Tarike | 7 Secret Tricks On Ladki Se Baat Karne Ke Tarike In HINDI For Free

ladki-se-baat-karne-ka-tarike.jpg Ladki Se Baat Karne Ka Tarike | Girl से बात की शुरुआत कैसे करे। Girl से क्या बात करें, अक्सर यह प्रश्न अधि...